201 Views
श्री नारायणी शक्ति धाम टृस्ट द्वारा धर्मपरायण सीता देवी रतनलाल जालान द्वारा प्रदत भूमि पर आलीशान माँ राणी सती बाबोसा शिव सालासर हनुमान एवं राधाकृष्ण का मंदिर बनाया गया वहाँ भक्तों द्वारा दादी की रसोई नामक भंडारा भजन कीर्तन दादी का सिंधारा एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। सावन कावङ यात्रा एवं दादी की रसोई के संयोजक गिरजा शंकर अग्रवाल ने कहा कि आज अन्नपूर्णा घाट नदी से पहली बार दौ सौ कावङियों द्वारा बोल बम नारे के साथ सात किलोमीटर से अधिक लंबे रास्ते से सावन कावङ यात्रा निकाली गई। तीन केंद्र बनाए गए जहाँ से कावङियों के आने जाने के लिए गाङियां उपलब्ध कराने के साथ साथ शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया गया। अध्यक्ष रतनलाल जालान सचिव विष्णु जालान सहित पदाधिकारियों ने सभी कावङियों का अभिनंदन किया। जलाभिषेक के बाद सामूहिक आरती की गई तथा सभी को जलपान कराया गया।
दोपहर में धर्मपरायण मंजूदेवी रामगोपाल बजाज के सौजन्य से श्री बजाज के 75 वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई जिसमें एक हजार से अधिक भक्तों को शुद्ध पेयजल के साथ भोजन करवाया गया। टृस्ट परिवारों के सदस्यों के साथ ममता विकास बजाज सहित दर्जन से अधिक भक्तों ने दादी की रसोई नामक भंडारा में सेवा प्रदान की।
धीरे धीरे अग्रवाल समाज के लोग अपने जन्म दिन शादी की साल गिरह एवं शुभ कार्यों में भजन कीर्तन भंडारा एवं जन कल्याण के लिए अग्रसर हो रहे हैं।