प्रेरणा भारती, मेहरपुर, 26 जून: श्री नारायणी शक्ति धाम ट्रस्ट द्वारा मेहरपुर स्थित राणी सती मंदिर में द्वितीय वार्षिक उत्सव एवं मंगलपाठ का भव्य आयोजन बुधवार को संपन्न हुआ। इस अवसर पर दादी महिला मंडल ने माँ राणी सती सहित परिसर के सभी मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया।
दोपहर में बड़ी संख्या में महिलाओं ने मंगलपाठ में भाग लिया। उन्हें तिलक लगाकर, उपहार भेंट कर तथा बधाई देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पाँच परिवारों की ओर से छप्पन भोग का विशेष आयोजन किया गया, जिसके पश्चात आरती सम्पन्न हुई और सभी आमंत्रित परिवारों को महाप्रसाद वितरित किया गया।

समारोह को सफल बनाने में ट्रस्ट के पदाधिकारियों, सदस्यों और दादी महिला मंडल की विशेष भूमिका रही। प्रमुख ट्रस्टियों में रतन लाल जालान, विष्णु जालान, गिरजा शंकर अग्रवाल, दिनेश सरावगी, शैलेश पाटोदिया, विष्णु अग्रवाल, राजेन्द्र बुराकिया एवं अश्विनी अग्रवाल उपस्थित रहे।
सुबह से ही राणी सती, सालासर हनुमान, राधाकृष्ण, बाबोसा महाराज तथा शिव-पार्वती मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन हुआ, जिसे पुजारी जवाहर लाल पांडेय ने विधिवत संपन्न कराया।





















