फॉलो करें

राणी सती मंदिर में ललीता देवी चमङिया ने लगाया भंडारा

49 Views
शिलचर- श्री नारायणी शक्ति धाम टृस्ट द्वारा राणी सती मेहरपुर में दादीजी की रसोई नामक भंडारा लगाया। नलबाड़ी की धर्मपरायण ललीता देवी चमङिया ने स्वयं उपस्थित होकर सात सौ भक्तों को स्वादिष्ट भोजन प्रसाद वितरित किया। संयोजक गिरजा शंकर अग्रवाल आनंदी देवी मधुदेवी कनोई नीशा सरावगी खुशबू जालान विष्णु जालान बबीता विष्णु अग्रवाल आरजू हनुमान मनमोहन एवं मोहिनी अग्रवाल ने सेवा प्रदान की।  मेहरपुर राणी सती मंदिर की भूमि धर्मपरायण सीता देवी रतनलाल जालान ने प्रदान की। टृस्ट द्वारा मंदिरों का सुविधाओं के साथ निर्माण किया गया जिससे हर महीने धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल