45 Views
राभापारा के नदी मे मछली पकड़ने गए बृद्धा की नदी मे गिरने से मौत

कोकराझार, 23 नवंबर। राभापारा के नदी मे मछली पकड़ने गए बृद्धा की नदी मे गिरने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोकराझार जिले के फकीराग्राम थाना अंतर्गत राभापारा मे स्थित नदी मे कल शाम लगभग 5:00 बजे मछली पकड़ने के लिए कोकराझार जिले के फकीराग्राम थाना अंतर्गत राभापरा गांव के निवासी शबीन ब्रम्हो (57) मछली पकड़ने गया था। मछली पकड़ते पकड़ते नदी मे गिर गया। निखोज हो गया आज सुबह एसडीआरीफ की टीम घटना स्थल मे पहुंचे और कड़ी मुस्कत के बाद नदी से शबीन ब्रम्हो (57) शव को बरामद किया। शव को फकीराग्राम पुलिस ने अपने कब्जे मे कर के शव परिषण के लिए कोकराझार मे भेज दिया है।





















