19 Views
रामकृष्णनगर में होने जा रहा है दो दिवसीय ‘कलासाधक संगम’
संस्कार भारती के रामकृष्णनगर चर्चा केंद्र की पहल पर व्यापक तैयारियाँ
हीरक बनिक, रामकृष्णनगर, 8 दिसम्बर:
संस्कार भारती के रामकृष्णनगर चर्चा केंद्र की पहल पर आगामी 17 और 18 जनवरी 2026 को दो दिवसीय भव्य सांस्कृतिक उत्सव ‘कलासाधक संगम’ आयोजित होने जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं।इसी उपलक्ष्य में आज शाम रामकृष्ण विद्यापीठ (उच्चतर माध्यमिक) विद्यालय प्रांगण में रामकृष्णनगर क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षकों, समाजसेवियों एवं पत्रकारों की उपस्थिति में एक नागरिक सभा आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता चर्चा केंद्र के अध्यक्ष धनंजय नाथ ने की। अध्यक्ष धनंजय बाबू ने ‘कलासाधक संगम’ के उद्देश्य एवं विस्तृत कार्यक्रमों की जानकारी सभा को प्रदान की। उन्होंने बताया कि रामकृष्णनगर तथा जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्रियों के बीच संगीत, नृत्य, तबला लहरा और चित्रांकन—इन चार विषयों पर कुल छह प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी।
प्रतियोगिताओं के विषय:
शास्त्रीय संगीत
सृजनात्मक नृत्य
बैठे-बैठे चित्र बनाओ
तबला लहरा
सामूहिक लोकनृत्य
सामूहिक देशभक्ति गीत
वर्गानुसार भागीदारी:
क वर्ग: द्वितीय कक्षा तक
ख वर्ग: तृतीय से पंचम कक्षा
ग वर्ग: छठीं से आठवीं कक्षा
घ वर्ग: नौवीं से बारहवीं कक्षा
प्रत्येक वर्ग में शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता अलग-अलग राग पर आधारित होगी। इसी प्रकार क से घ — सभी वर्गों में चित्रांकन प्रतियोगिता के विषय भी भिन्न-भिन्न रहेंगे। प्रतियोगिताएँ वर्गानुसार अलग-अलग समय में आयोजित की जाएंगी। भाग लेने वाले प्रत्येक छात्र-छात्रा के लिए प्रवेश शुल्क 100 रुपये रखा गया है। प्रत्येक वर्ग से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को आगे प्रांतीय स्तर की ‘स्वर प्रतियोगिता’ में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा। उद्घाटन समारोह 17 जनवरी सुबह 10 बजे रामकृष्ण विद्यापीठ प्रांगण में होगा। कार्यक्रम के प्रथम दिन शाम को स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी, जबकि दूसरे दिन आमंत्रित बाहरी कलाकारों के द्वारा संगीत संध्या एवं नाट्य प्रस्तुति आ





















