249 Views
मेहरपुर हंशी खुशी सभागार में रुणेचा धणी रामस्या पीर का भव्य अस्थायी किंतु अलौकिक श्रंगार के साथ मंदिर बनाया गया पूजा अर्चना भजन कीर्तन अखंड जोत के साथ आरती के बाद महाप्रसाद वितरित किया गया। हंशी खुशी सभागार को बहुत ही निराले अंदाज में सजाया गया। समारोह का संचालन मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष समाजसेवी मूलचन्द बैद ने किया तथा बताया कि गत 22 वर्षों से बालाजी भक्त मंडल हनुमान जयंती रामदेव जयंती सहित अन्य धार्मिक आयोजन कर रही है।
राजस्थान नागौर से आये सुप्रसिद्ध गायक अनिल सैन एवं उनकी टीम को शाल चढाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने राजस्थान की वीरगाथा एवं बाबा रामदेव जी महाराज के भजनों से भक्तों को झुलायमान कर दिया। भक्तों ने सपरिवार अखंड जोत एवं बाबा रामदेव प्रतिमा के दर्शन किया। 800 भक्तों ने सपरिवार महाप्रसाद ग्रहण किया। कुछ विशेष सहयोगी एवं कार्यकर्ताओं को शाल ओढाकर सम्मानित किया गया। धर्मपरायण सुरेन्द्र सेठिया शिखर चंद जैन जयकुमार बरङिया धनराज सुराना मूल चंद बैद मोहन लाल प्रजापति को शाल ओढाकर सम्मानित किया गया।
अंत में श्री जयकुमार बरङिया सभी कार्यकर्ताओं सहयोगियों दानदाताओं एवं उपस्थित भक्तों का आभार व्यक्त किया गया।
गायक अनिल सेन ने शिलचर वाशियों को नमन करते हुए कहा कि यहाँ आकर बहुत अच्छा लगा जब भी याद किया जायेगा सेवारत रहेंगे।