फॉलो करें

रामपुर चाय बगान में टाटा मैजिक ने बाईक सवार को टक्कर मारी

54 Views

चंद्र शेखर ग्वाला बड़खोला १६ मार्च :  क्षेत्र के रामपुर चाय बगान ने टाटा मैजिक ने बाईक सवार को टक्कर मारी।बड़खोला क्षेत्र के डोलू – सिलचर रोड पर रामपुर चाय बागान में  सिलचर से तेज रफ्तार से आ रही ए एस 11 ईसी 2648 नं का एक टाटा मैजिक कार  और, डोलू की ओर आ रही AS 11E 3120 की बाइक के साथ  आमने-सामने टक्कर के कारण बाईक सवार घायल हो गया। सुचना पाकर स्थानीय  पत्रकार समाचार इकठ्ठा करने के लिए तुरंत घटनास्थल पर पहुंच कर फोटो, विडियो खिंचने पर अस्पताल में नर्स ने अभद्र भाषा का प्रयोग कियाऔर, कहा कि यह बागान का अस्पताल है यहां तुम लोग बीडीओ  नहीं कर सकते।यह एक अस्पताल है। डोलू से कालीनगर जाने वाले बाईक सवार ब्यक्ति टाटा मैजिक की टक्कर से सड़क किनारे छिटक कर गिर पड़ा , टक्कर की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायल पिंटू राय (उम्र २१  वर्ष)  की हालत गंभीर होने के कारण उसे रामपुर बगान स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और उसे बड़खोला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया ,वहां के कर्मियों ने घायल पिंटू राय को  सिलचर मेडिकल कॉलेज भेज दिया । इधर इसकी सूचना बड़खोला थाने को दी गयी, सूचना मिलते ही बड़खोला थाने के एस आई नयन कुमार अपने दल-बल के साथ  पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त बाइक व टाटा मैजिक गाड़ी को बरामद कर अपने साथ  थाना ले गए।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल