रामेंद्र ताती को सिंगला का बुथ वाहिनी प्रमुख बनाया गया
106 Views
हाइलाकांदी जिले के सिंगला चाय बागान के भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्यों ने मिलकर रामेंद्र ताती को सिंगला का बुथ वाहिनी प्रमुख बनाया। इस अवसर पर आयोजित सभा में जिला युवा मोर्चा के तरफ से सुब्रत सिन्हा और मंडल प्रेसिडेंट विवेक आनंद राय सहित गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।