फॉलो करें

राष्ट्रपति मुर्मू आज शाम 19 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से करेंगी सम्मानित

71 Views

नई दिल्ली, 22 जनवरी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार शाम 19 बच्चों को असाधारण उपलब्धियों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान करेंगी। इनमें नौ बालक और 10 बालिका शामिल हैं। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल (मंगलवार) इन बच्चों से बातचीत करेंगे।

मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 2024 छह श्रेणियों- कला और संस्कृति (7), वीरता (1), नवाचार (1), विज्ञान और प्रौद्योगिकी (1), सामाजिक सेवा (4) और खेल (5) में दिए जाएंगे। पुरस्कार समारोह में महिला एवं बाल विकासमंत्री स्मृति ईरानी और राज्य मंत्री डॉ. मुंजपारा महेंद्रभाई उपस्थिति रहेंगी। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार सरकार पांच से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों की उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए दिया जाता है। प्रत्येक पुरस्कार विजेता को एक पदक और एक प्रमाणपत्र दिया जाएगा।

इन पुरस्कार विजेताओं में आदित्य विजय ब्रम्हणे (मरणोपरांत), अनुष्का पाठक, अरिजीत बनर्जी, अरमान उबरानी, हेतवी कांतिभाई खिमसुरिया, इश्फाक हामिद, मोहम्मद हुसैन, पेंड्याला लक्ष्मी प्रिया, सुहानी चौहान, आर्यन सिंह, अवनीश तिवारी, गरिमा, ज्योत्सना अख्तर, संयम मजूमदार, आदित्य यादव, चार्वी ए, जेसिका नेई सरिंग, लिन्थोई चनंबम और आर सूर्य प्रसाद शामिल हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल