फॉलो करें

राष्ट्रपति मुर्मू आज से नौ जुलाई तक ओडिशा के दौरे पर

32 Views

नई दिल्ली, 06 जुलाई – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से नौ जुलाई तक ओडिशा के दौरे पर रहेंगी। भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने पांच जुलाई को उनके ओडिशा दौरे के कार्यक्रम की जानकारी विज्ञप्ति में साझा की थी।

पीआईबी के अनुसार, राष्ट्रपति मुर्मू छह जुलाई को भुवनेश्वर में उत्कलमणि पंडित गोपबंधु दास की 96वीं पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह में शामिल होंगी। अगले दिन पुरी में भगवान जगन्नाथ की गुंडिचा यात्रा (रथयात्रा) का अवलोकन करेंगी। आठ जुलाई को राष्ट्रपति उदयगिरि की गुफाओं का दौरा करेंगी। साथ ही

विज्ञप्ति के अनुसार, वो बिभूति कानूनगो कला व शिल्प महाविद्यालय और उत्कल संस्कृति विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ बातचीत करेंगी। इसके अलावा राष्ट्रपति भुवनेश्वर के निकट हरिदमदा गांव में ब्रह्माकुमारीज के दिव्य रिट्रीट सेंटर का उद्घाटन करेंगी और ‘स्थायित्व के लिए जीवनशैली’ अभियान की शुरुआत करेंगी। नौ जुलाई को मुर्मू भुवनेश्वर में राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (एनआईएसईआर) के 13वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल