फॉलो करें

राष्ट्रीय उद्यान से निकलकर भालू पहुंचा बस्ती में

75 Views
राष्ट्रीय मानस उद्यान से भालू निकल कर घूसा इंसानी इलाके में, कल शाम ६.३० बजे राष्ट्रीय मानस उधान से एक वयस्क भालू निकल कर सरभोग के फ़ज़ल हक़ नामक व्यक्ति के गौशाला में घूस गया। भालू के इंसानी बस्ती में घुसते ही कोहराम मच गया। सूचना पाकर गैर-सरकारी संस्था अर्थ के  अध्यक्ष पंकज नाथ, बरपेटा रोड स्थित मानस टाइगर प्रोजेक्ट के बीट ऑफिसर नयन पाठक, पानबारी रेंज के बीट ऑफिसर सभी अपने-अपने दल के साथ पहूंचकर भालू को पिंजरे में कैद किया। घायल भालू को घंटों चिकित्सा डॉ० दाउहारा ने किया। रात भर रखने के बाद आज सुबह नौ बजे भालू को राष्ट्रीय मानस उद्यान में छोड़ दिया गया।बीट ऑफिसर नयन पाठक के मुताबिक भालू भोजन के तलाश में उधान से निकल गया था।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल