प्रे.सं.लखीपुर: राष्ट्रीय बन महोत्सव के दौरान लखीपुर क्षेत्र के बिन्नाकांदि घाट जोगाइ मथुरा उच्च विद्यालय में जिला बन अधिकारी सामाजिक बनानीकरण बिभाग, भानु सिनहा, जिरिघाट इकाइ बन अधिकारी पबित्र कुमार दास, क्षेत्र के विधायक कौशिक राय, लखीपुर महकुमाधिनेत्री श्रीमती रुथ लिआंथां, विद्यालय के प्रधानाचार्य शिल्पजित पाल, बिन्नाकांदि गांव पंचायत सभापति हेलेन बाबु सिंह तथा विद्यालय के अवसर प्राप्त प्रधानाचार्य दुर्गा कांत पांडेय सहित और भी कई लोगों ने विद्यालय परिसर में बिभिन्न प्रकार के औषधि और गैर औषधि बृक्षारोपण किया। इस अवसर पर बन अधिकारी श्री सिन्हा ने बृक्ष रोपण तथा संरक्षण के महत्व को समझते हुए कहा कि भारत में सन् 1947 के जुलाई में बन महोत्सव का प्रारंभ हुआ था। साथ ही इकाइ बन अधिकारी पबित्र कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि इस महोत्सव के दौरान इलाके के बाघखाल बन्य संरक्षित क्षेत्र में एक हजार पेड़ लगाए जाएंगेे।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- July 5, 2021
- 12:48 am
- No Comments
राष्ट्रीय बन महोत्सव के दौरान लखीपुर क्षेत्र के बिन्नाकांदि घाट जोगाइ मथुरा उच्च विद्यालय में बिभिन्न प्रकार के औषधि और गैर औषधि बृक्षारोपण
Share this post: