सर्व हिंदुस्तानी युवा परिषद के कुशल नेतृत्व में श्री दिलीप बस्फोर की अगुवाई में उत्तर लखीमपुर में राष्ट्रीय सफ़ाई के अध्यक्ष वेंकटेशन ने सराहना की क्योंकि समाज को जागरूक करने में एवं उनके संघर्षों को सबके सामने लाने में एक अदभुत साईकल यात्रा के द्वारा अपनी समस्याओं को उजागर करने के लिए उनके परिश्रम की सराहना की। इस योजना में शंकर सिंह की अहम भूमिका रही जो की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता है और लोगों की समस्याओं को अपना समझकर हमेशा मदद के लिए तत्पर रहते है। आयोग के अध्यक्ष के वेंकटेशन को मेमोरेंडम पत्र दिया गया, जिसमें सफाई कर्मचारियों को सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न सेवाओं से जोड़ने का प्रयास बढ़े। जिसमे मुख्य रूप से जीवन बीमा, ईएसआई कार्ड, मासिक भत्ता से पीएफ काटने का निर्देशन विभिन्न जिला अधिकारी एवं कर्मचारियों को दिया गया। सर्व हिंदुस्तानी युवा परिषद ने इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए लखीमपुर के जिला उपयुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की भूरि-2 प्रशंसा की एवं राष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष को सम्मानित किया गयाा। ज्ञातव्य बात है कि केशब महंत के दिशा निर्देश पर दिलीप बस्फोर के द्वारा चलाई गई इस मुहिम के फल स्वरूप ठेका जो निजी क्षत्र को दिया जाता था वो भंग किया गया। इस कार्यक्रम की जानकारी यहाँ जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- December 31, 2021
- 10:24 am
- No Comments
राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के अध्यक्ष ने सर्व हिंदुस्तानी युवा परिषद की सराहना की
Share this post: