117 Views
गुवाहाटी 9 अगस्त: आज रक्षाबंधन पर्व के पावन अवसर पर “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गौशाला शाखा” द्वारा रक्षाबंधन उत्सव राम जानकी मंदिर में शिव परिवार के साथ प्रातः 8:00 से 9:00 बजे के बीच में मनाया गया।
संघ के स्वयंसेवकों ने आज के दिन भाइयों एवं बहनों को रक्षा सूत्र बांधकर उनकी रक्षा तथा राष्ट्र की रक्षा का व्रत एवं संकल्प लेते हुये इस कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों को भी देश की रक्षा हेतु प्रेरित करते हुये बताया कि सर्वप्रथम अपना देश है देशभक्ति ईश्वर की भक्ति के ही समान है इसलिए हमें अपना दायित्व एवं कर्तव्य नहीं भूलना चाहिए।
राम जानकी मंदिर में शिव परिवार एवं मानस सत्संग मंडल के द्वारा विगत 1 माह से मासपरायण का रामायण पाठ चल रहा था जिसका समापन भी आज था।
रामायण समापन के साथ-साथ रक्षा सूत्र का कार्यक्रम हनुमान चालीसा पाठ एवं आरती के साथ सम्पन्न हुआ।
इस पावन अवसर पर रक्षा सूत्र के महत्व को बताते हुए कहा,कि ये केवल सूत्र ही नहीं अपितु आत्मीय स्नेह,संरक्षण एवं परस्पर देश की रक्षा का उत्तर दायित्व का भी पर्व है जहाँ संबंधों में विश्वास सेवा व समर्पण का भी भाव निहित होता है यहाँ अधिकार का भाव नहीं कर्त्तव्य का भाव सिखाया जाता है।
आठ गांव गौशाला में भी संघ का रक्षाबंधन का कार्यक्रम मनाया गया एवं वाल्मीकि समाज में बस्ती में जाकर के भी वाल्मीकि समाज के लोगों के साथ में रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया।
इस कार्यक्रम में उमानगर के संघ चालक श्री जगत नारायण सीकरिया,उमानंद नगर के नगर कार्यवाहक विशाल खाखरा,विजय बजाज,धर्म नारायण झा, रोशन लाल,सुशील व्यास,तनसुख राठी,शिव परिवार के संरक्षक श्री प्रेम रतन जी लखोटिया,जगदीश जी कुमावत, राजकुमार कुमावत, अरुण सिंह,नटवर शर्मा,मदन पारीक उमेश शर्मा ,परमेश्वर शर्मा ,गोपाल शर्मा ,कृष्णा राय,रूपचंद जांगिड़ ,नवरत्न टेल, कैलाश शर्मा, कन्हैयालाल कांकाणी, मनोज जोशी, संपत शर्मा आदि अनेक भक्तगण उपस्थित थे।





















