फॉलो करें

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में बदरपुर में निकला भव्य पथ संचलन

30 Views
सुब्रत दास बदरपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर रविवार को बदरपुर नगर में एक भव्य एवं अनुशासित पथ संचलन का आयोजन किया गया। यह संचलन बदरपुर हनुमान मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर बदरपुर घाट स्थित टीवीएस शोरूम के पास मैदान में संपन्न हुआ। इस पथ संचलन में दो सौ से अधिक स्वयंसेवक गणवेश धारण कर, दंड हाथ में लिए तथा संघ के वाद्य यंत्रों की ताल पर कदम मिलाते हुए नगर के मुख्य मार्गों से गुजरे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बदरपुर नवीनचंद्र कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पार्थसारथी दास उपस्थित थे। उन्होंने संघ की अनुशासनप्रियता, चरित्र निर्माण एवं समाजसेवी कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि “यदि युवा वर्ग संघ के आदर्शों से प्रेरित हो, तो राष्ट्र और समाज दोनों की उन्नति संभव है।”
मुख्य वक्ता के रूप में संघ के कर्मकुंज विभाग के शारीरिक शिक्षण प्रमुख रजतोष देव ने संघ के 100 वर्षों की गौरवगाथा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा, “देश के हर कोने में संघ के स्वयंसेवक समाज कल्याण के लिए निःस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे हैं। आत्मनिर्भर और संगठित समाज ही राष्ट्र की शक्ति का आधार है।” उन्होंने संघ के पंच परिवर्तन विषय पर भी विस्तार से चर्चा की।
इस विजय सम्मेलन में मुख्य शिक्षक की भूमिका में बदरपुर नगर के शारीरिक शिक्षण प्रमुख ध्रुवज्योति दास उपस्थित थे। साथ ही नगर संघचालक शिवप्रसाद नाथ, नगर कार्यवाह नयनमणि मुहुरी सहित विभिन्न स्तर के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
पूरा पथ संचलन देशभक्ति और एकता के संदेश से ओतप्रोत था। नगरवासियों ने सड़कों के दोनों ओर खड़े होकर स्वयंसेवकों का स्वागत किया, जिससे कार्यक्रम में विशेष उत्साह और गौरव का वातावरण बना।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल