143 Views
गुवाहाटी 20 अगस्त: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उमानंद नगर गौशाला शाखा ने रक्षाबंधन का उत्सव राम जानकी मंदिर चाबी पुल में सोमवार को सुबह 8:00 बजे से 9:00 बजे तक मनाया। जिसमें श्री चंद पारीक का बौद्धिक हुआ, उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन का त्योहार भाई बहन के शाश्वत प्रेम को दर्शाता है सिर्फ भाई बहन ही नहीं हम सभी एक दूसरे के हाथों में रक्षा सूत्र बांधकर अपने राष्ट्र की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध होते हैं क्योंकि राष्ट्र की सुरक्षा करना प्रत्येक नागरिक का परम कर्तव्य है संघ समय समय पर अपनी महती भूमिका निभाता रहता है।
इस उत्सव में नगर संघ चालक जगत नारायण सीकरिया, नगर कार्यवाह विशाल खाखरा, विश्व हिंदू परिषद के महानगर के सह सचिव सुशील व्यास, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष संतलाल मित्तल, विमल अग्रवाल, शिव परिवार के प्रेम लाखोटिया आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। मातृशक्ति भी उपस्थिति थी, अंत में प्रार्थना तथा प्रसाद वितरण समापन हुआ।




















