230 Views
अतनु दास, वरिष्ठ पत्रकार. पूर्व पीटीआई
नई दिल्ली, 12 मई: सोमवार की सुबह हिन्दुस्तान के पत्रकार जगत के लिए दुखद खबर आई । उ. प्रदेश से लेकर पूरे राष्ट्र में सक्रिय रहे देश के मशहूर पत्रकार डॉक्टर. के. विक्रम राव का आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अचानक निधन हो गया । के विक्रम राव को उ. प्रदेश से लेकर पूरे देश में पत्रकारों के लिए संघर्ष करने वाले पत्रकार के रूप में जाने जाते थे।डॉ. के. विक्रम राव के निधन से देश भर के तमाम पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है।
देश के प्रतिष्ठित वरिष्ठ पत्रकार एवं इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के.विक्रम राव का आज प्रातः लखनऊ के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे साँस संबंधी तकलीफ़ के कारण प्रात: अस्पताल में भर्ती कराए गए थे, जहाँ उन्होंने अंतिम सांस ली।
डॉ. राव पत्रकारिता के क्षेत्र में दशकों से सक्रिय थे और उन्होंने श्रमजीवी पत्रकारों की आवाज़ को राष्ट्रीय स्तर पर तीव्र कंठ से उठाया। उनका जीवन संघर्षशील पत्रकारिता, सिद्धांतनिष्ठ विचारों और स्वतंत्र लेखनी का पर्याय रहा। उनका पार्थिव शरीर लखनऊ में 703, पैलेस कोर्ट अपार्टमेंट, निकट , मॉल एवेन्यू, लखनऊ में अंतिम दर्शनार्थ रखा गया है। पत्रकारिता संसार के लिए यह अपूरणीय क्षति है। हम सभी पत्रकार विक्रम राव को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं ।ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति ।प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को यह करारा आघात सहने की शक्ति दे।
देश के प्रतिष्ठित वरिष्ठ पत्रकार एवं इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के.विक्रम राव का आज प्रातः लखनऊ के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे साँस संबंधी तकलीफ़ के कारण प्रात: अस्पताल में भर्ती कराए गए थे, जहाँ उन्होंने अंतिम सांस ली।
डॉ. राव पत्रकारिता के क्षेत्र में दशकों से सक्रिय थे और उन्होंने श्रमजीवी पत्रकारों की आवाज़ को राष्ट्रीय स्तर पर तीव्र कंठ से उठाया। उनका जीवन संघर्षशील पत्रकारिता, सिद्धांतनिष्ठ विचारों और स्वतंत्र लेखनी का पर्याय रहा। उनका पार्थिव शरीर लखनऊ में 703, पैलेस कोर्ट अपार्टमेंट, निकट , मॉल एवेन्यू, लखनऊ में अंतिम दर्शनार्थ रखा गया है। पत्रकारिता संसार के लिए यह अपूरणीय क्षति है। हम सभी पत्रकार विक्रम राव को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं ।ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति ।प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को यह करारा आघात सहने की शक्ति दे।





















