राष्ट्र सेविका समिति 75 स्थानों पर करेगी कुमारी पूजन
राष्ट्र सेविका समिति के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में दक्षिण असम प्रांत में 75 स्थानों पर कुमारी पूजन कार्यक्रम की योजना की गई है। आज सरस्वती स्मारक समिति की ओर से कुमारी पूजन का भव्य कार्यक्रम भक्तिधाम शिलचर में दक्षिण काछाड़ जिला द्वारा किया गया। 36 बालिकाओं का श्रद्धापुर्वक देवी पूजन किया गया, उन्हें उपहार आदि प्रदान किया गया तथा प्रसाद खिलाया गया। इसी प्रकार डलू में 15, करीमगंज में 12 तथा अगरतला में 36 कन्याओं का पूजन किया गया। उपरोक्त जानकारी देते हुए राष्ट्र सेविका समिति की प्रांत प्रचारिका और अखिल भारतीय सह सेवा प्रमुख सुपर्णा दे ने बताया कि नवरात्रि के दौरान बराक वैली, दीमा हसाओ, त्रिपुरा, मणिपुर तथा मिजोरम के विभिन्न स्थानों पर कुमारी पूजन के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अगले चैत्र नवरात्रि पर कुमारी पूजन के कार्यक्रम किए जाएंगे। इस प्रकार सब मिलाकर आजादी के 75 वर्ष पूर्ति पर राष्ट्र सेविका समिति दक्षिण असम द्वारा 75 कन्या पूजन के कार्यक्रम किए जाएंगे। शिलचर में कन्या पूजन का उत्साहवर्धक कार्यक्रम महिला पुरोहित के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख कार्यकर्ती में प्रांत कार्यवाहिका श्रीमती स्निग्धा दास, संपर्क प्रमुख श्रीमती रमा चक्रवर्ती, प्रांत बौद्धिक व प्रचार प्रमुख श्रीमती मुक्ता चक्रवर्ती, सरस्वती स्मारक समिति की सभा नेत्री श्रीमती अलका देवी, सचिव प्रतिमा चक्रवर्ती कोषाध्यक्ष सर्वानी दत्त, जिला कार्यवाहिका श्रीमती शांता राय तथा अनेकों सेविका ए उपस्थित थीं।