59 Views
खरगोन, 06 मई । कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश के चुनावी दौरे पर रहेंगे। वह यहां मालवा-निवाड़ अंचल के दो लोकसभा क्षेत्रों के पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। जनसभाओं में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद रहेंगे।
कांग्रेस कार्यालाय के अनुसार, राहुल गांधी दोपहर 12 बजे आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले के जोबट पहुंचेंगे और यहां मालवांचल की रतलाम-झाबुआ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद राहुल गांधी दोपहर दो बजे खरगोन जिले के सेगांव में निमाड़ अंचल की खरगोन-बड़वानी लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार पोरलाल खरते के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।