नई दिल्ली. लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली के सांसद राहुल गांधी को नया सरकारी बंगला मिल गया. अब उनका ठिकाना 12 तुगलक लेन रोड नहीं, बल्कि सुनहरी बाग रोड होगा. राहुल गांधी ने नए आवास को लेकर अपनी मंजूरी दे दी है. प्रियंका गांधी ने खुद जाकर उनका नया घर देखा. वीडियो में देखें कैसा है राहुल गांधी का नया घर?
आपको बता दें कि वायनाड से सांसदी जाने के बाद राहुल गांधी को 12 तुगलक लेन वाले सरकारी बंगले को खाली करना पड़ा था. जब उनकी सांसदी बहाल हो गई तो उन्होंने यह घर वापस नहीं लिया. ऐसे में अब सरकार की ओर से उन्हें सुनहरी बाग रोड, नई दिल्ली में नया बंगला अलॉट किया गया है. राहुल गांधी को केंद्रीय मंत्री के दर्जे वाला टाइप-8 बंगला मिला.
राहुल गांधी के नए घर का पता सुनहरी बाग, बंगला नंबर-5 होगा. वे सीजेआई के पड़ोसी हो जाएंगे. सांसद के नए घर के बगल में देश के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का घर है, जबकि उनके घर के सामने चिराग पासवान का बंगला है. राहुल गांधी के घर की तस्वीरें भी सामने आई हैं. प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी के नए घर का निरीक्षण किया.