नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस यात्रा पूरी हो चुकी है. अब वे यूएई पहुंच चुके हैं. फ्रांस में पीएम मोदी कई समझौते किए और नामचीन शख्सियतों से मुलाकात की. वे बैस्टिल डे परेड में भी शामिल हुए. पीएम मोदी को फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. हालांकि अब भारत में राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी की चुप्पी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राफेल ने पीएम मोदी को बैस्टिल डे परेड का टिकट दिलाया है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि राफेल ने पीएम मोदी को बैस्टिल डे परेड का टिकट दिला दिया. जबकि मणिपुर जल रहा है और यूरोपीय संघ की संसद भारत के आंतरिक मामले पर चर्चा कर रही है. पीएम दोनों मुद्दों पर चुप्पी साधे हुए हैं.
परेड के चीफ गेस्ट थे पीएम मोदी
हर साल 14 जुलाई को फ्रांस में बैस्टिल डे मनाया जाता है. इस दिन सेना परेड करती है. इस परेड में पीएम मोदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. पीएम मोदी ने परेड की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि फ्रांस की यह यात्रा यादगार रही. इसे और भी विशेष बना दिया गया क्योंकि मुझे बैस्टिल दिवस समारोह में भाग लेने का अवसर मिला. भारतीय दल को परेड में गौरवपूर्ण स्थान पाते देखना अद्भुत था. मैं असाधारण गर्मजोशी और आतिथ्य के लिए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और फ्रांसीसी लोगों का आभारी हूं. भारत-फ्रांस की दोस्ती आगे बढ़ती रहे. पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा के दौरान भारतीय नौसेना के अधिग्रहण का सौदा आईएनएस विक्रांत वाहक के लिए 26 राफेल-समुद्री लड़ाकू विमानों की घोषणा की गई.