फॉलो करें

राहुल गांधी होगे लोकसभा में नेता विपक्ष, स्पीकर पर नहीं बनी सहमति, होगा चुनाव, एनडीए के ओम बिरला के विरुद्ध कांग्रेस के के सुरेश

74 Views

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लोकसभा में नेता विपक्ष होंगे, इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद रात को 9.30 बजे घोषणा की गई। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि राहुल का नाम प्रोटेम स्पीकर को भेज दिया गया है। वहीं दूसरी ओर लोकसभा में संसद सत्र का दूसरा दिन भी हंगामा व विवादों के साथ समाप्त हुआ। कांग्रेस ने डिप्टी स्पीकर पद की मांग की लेकिन भाजपा ने कोई जवाब नहीं दिया। नाराज विपक्ष ने एनडीए के स्पीकर उम्मीदवार ओम बिरला के खिलाफ के सुरेश को उतार दिया। बुधवार 26 जून को पूर्वान्ह 11 बजे से मतदान होगा।  भाजपा-कांग्रेस ने सांसदों को व्हीप भी जारी कर दिया।

सत्र के दूसरे दिन लोकसभा के 7 सांसदों ने शपथ नहीं ली। इनमें अमृतपाल सिंह व रशीद इंजीनियर जेल में हैं। इनके अलावा कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी शपथ नहीं ली। यदि इन सांसदों ने 26 जून को शपथ नहीं ली तो ये स्पीकर के चुनाव में वोटिंग नहीं कर पाएंगे। सांसदों के शपथ के दौरान राहुल गांधी ने जय हिन्द-जय संविधान का नारा लगाया। हैदराबाद से एआईएमआईएम के सांसद ने जय फिलिस्तीन का नारा लगाया। वहीं बरेली से भाजपा सांसद छत्रपाल गंगवार ने हिन्दू राष्ट्र की जय का नारा लगाया। अयोध्या से सपा सांसद अवधेश राय ने शपथ ली तो जय अयोध्या, जय अवधेश के नारे लगे। चर्चा मणिपुर को लेकर भी रही। विपक्ष के मान-मनौवल के बीच ओम बिरला ने स्पीकर पद के लिए एनडीए प्रत्याशी के रुप में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा के अलावा ललन सिंह, राम मोहन नायडू और चिराग पासवान मौजूद थे। वहीं कांग्रेस ने भी बिरला के खिलाफ के सुरेश को प्रत्याशी बनाने की घोषणा की। कुछ देर बाद कांग्रेस के कुछ सांसदों के साथ सुरेश ने 3 सेट में नामांकन भी दाखिल कर दिया। अखिलेश यादव ने कहा कि देखते जाइए क्या-क्या होता है।  इस मामले में टीएमसी ने नाराजगी जाहिर की है, सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि फैसला एकतरफा है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल