फॉलो करें

रिलायंस-DISNEY स्टार इंडिया अब हो गए एक, देश का सबसे बड़ा एंटरटेनमेंट प्लेटफार्म बना, 120 चैनल, 2 ओटीटी के साथ 75 करोड़ दर्शक

13 Views

मुंबई. डिज्नी स्टार इंडिया व रिलायंस का VIACOM -18 अब एक हो गए हैं. इसमें DISNEY हॉटस्टार व जियो सिनेमा भी शामिल है. इन दोनों कंपनियों ने आज  इसका ऐलान किया. इस मर्जर के बाद ये देश का सबसे बड़ा एंटरटेनमेंट नेटवर्क बन गया है.

DISNEY-रिलायंस एंटरटेनमेंट के पास अब 2 OTT व 120 चैनल के साथ 75 करोड़ दर्शक हो गए हैं. रिलायंस ने इस जॉइंट वेंचर के लिए 11500 करोड़ रुपए का निवेश किया है. मर्जर की प्रोसेस बीते करीब एक साल से चल रही थी. दोनों कंपनियों ने कहा कि ये डील 70352 करोड़ रुपए में हुई है. मर्जर के बाद बनी कंपनी में रिलायंस की 63.16 प्रतिशत व डिज्नी की 36.84 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी. इस नई कंपनी की चेयरपर्सन नीता अंबानी होंगी. वाइस चेयरपर्सन उदय शंकर होंगे. ये कंपनी को स्ट्रैटेजिक गाइडेंस देंगे. इस जॉइंट वेंचर को तीन CEO लीड करेंगे. केविन वाज़ एंटरटेनमेंट ऑर्गनाइजेशन के प्रमुख होंगे. किरण मणि डिजिटल ऑर्गनाइजेशन की जिम्मेदारी संभालेंगी.

संजोग गुप्ता स्पोर्ट ऑर्गनाइजेशन को लीड करेंगे. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि इस जॉइंट वेंचर के साथ इंडियन मीडिया व एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री एक ट्रांसफॉर्मेशनल एरा में प्रवेश कर रही है. मैं जॉइंट वेंचर के भविष्य को लेकर बहुत उत्साहित हूं और इसकी कामयाबी की कामना करता हूं. इस मेगा मर्जर मेंDISNEY स्टार के 80 चैनल व रिलायंस VIACOM-18 के 40 चैनल जुड़ जाएंगे. यानीए कुल 120 चैनल हो जाएंगे. हालांकि इनमें से कुछ चैनल्स को बंद किया जा सकता है. दोनों के पास OTT ऐप भी हैDISNEY HOT STAR और जियो सिनेमा.  VIACOM 18 के पास BCCI मैनेज्ड क्रिकेट मैचों के टीवी अधिकार भी हैं.

जबकि डिज्नी स्टार के पास 2027 तक IPL ब्रॉडकास्ट करने के TV अधिकार हैं. वहीं रिलायंस के पास उसके OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर IPL दिखाने के अधिकार हैं. रिलायंस के न्यूज चैनल्स इस डील का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि वो नेटवर्क 18 ग्रुप के तहत आते हैं. जॉइंट वेंचर को 30000 से अधिक DISNEY कंटेंट एसेट के लाइसेंस के साथ भारत में DISNEY फिल्मों व प्रोडक्शन को डिस्ट्रीब्यूट करने के एक्सक्लूसिव राइट भी दिए जाएंगे.

रिलायंस का मार्केट कैप 17 लाख करोड़ से ज्यादा

रिलायंस भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर कंपनियों में से एक है. इसका मार्केट कैप 17,15,49891 करोड़ है. रिलायंस अभी हाइड्रोकार्बन एक्सप्लोरेशन,  प्रोडक्शन, पेट्रोलियम रिफाइनिंग, मार्केटिंग, पेट्रोकेमिकल्स, एडवांस मटेरियल और कंपोजिट, रिन्यूएबल एनर्जी (सोलर और हाइड्रोजन) डिजिटल सर्विस व रिटेल सेक्टर में काम करती है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल