दुमदुमा प्रेरणा भारती 21 अक्टूबर – रुपाई साइडिंग श्री सुर्य षष्ठी व्रत पूजनोत्सव बिसाकोपी 10 नम्बर छठ घाट समिति की नई गठन हेतु आम सभा का आयोजन किया गया।कल आयोजित आम सभा की अध्यक्षता संजय सिंह (शिक्षक) ने किया तथा सभा में विगत 2023 वर्ष का आय-व्यय का ब्यौरा बबन गुप्ता एवं विकास शर्मा ने प्रस्तुत किया। इस वर्ष छठ पूजन व्रतधारियों के सुविधार्थ हेतु नया समिति का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से नई समिति में अध्यक्ष के लिए विकास शर्मा ,उपाध्यक्ष आकाश गुप्ता, सचिव बबन गुप्ता, सहसचिव रंजीत सिंह ,कोषाध्यक्ष अभिषेक शर्मा को चयनित किया गया। इसके अलावा पंडाल सजावट विभाग उमेश गुप्ता ,प्रसाद विभाग इन्द्र जीत जायसवाल ,रोशनी व्यवस्थापक विभाग प्रदीप गुप्ता एवं रंजीत सिंह ,घाट व्यवस्थापक अमर साह (अधिवक्ता) व प्रदीप गुप्ता, मुर्ति व तोरणद्वार विभाग चन्दन जायसवाल एवं आर्यन गुप्ता को दी गई है। इस सभा में आसू गुप्ता, देव तांती, राजेन्द्र गुप्ता, विनय शर्मा, प्रमोद जायसवाल सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे ।





















