फॉलो करें

रुपाई साइडिंग में भारतीय सेना 19वी गेनेडीयर रुपाई बटालियन के द्वारा नव रुपान्तर शिशु गृह में मेडिकल कैम्प का आयोजन।

114 Views
दुमदुमा गोरखनाथ गुप्ता प्रेरणा भारती 10 अक्टूबर :-  दुमदुमा अंचल के रुपाई साइडिंग स्थित नव रुपान्तर होम फोर स्पेशल नीड चिल्ड्रेन शिशु गृह में रुपाई साइडिंग स्थित भारतीय सेना 19वी गेनेडीयर द्वारा विषेश रूप चुनौती पुर्ण 11बच्चो को कैप्टन डाक्टर स्वामी नाथ ने इलाज कर दवाईयां तथा दैनिक उपयोग किया जाने वाले समान खाद्य पदार्थ स्कूल बैग, जूते इत्यादि वस्तुएं प्रदान किया तथा इस स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य इन बच्चों को अच्छी स्वास्थ्य प्रदान करना ।इस मौके पर 19 गेनेडीयर भारतीय सेना रुपाई बटालियन के मेजर बलवंत सिंह  दुमदुमा कालेज के प्राचार्य डा०कमलेश्वर कलीता सहित Foundation for Integrated support and Solution नामक संस्था के पापरी हेन्दीक, हिरण्य गोगोई महंत, हेमंत महंत, उपस्थित रहे। दुमदुमा से गोरखनाथ गुप्ता की रिपोर्ट।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल