मॉस्को. रूस में घटती जनसंख्या दर को लेकर सरकार काफी चिंतित है। सूत्रों की माने तो रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अब देश में सेक्स मंत्रालय बनाने पर विचार कर रहे है. यह फैसला यूक्रेन युद्ध के बाद से लगातार घटती जनसंख्या दर को देखते हुए लिया गया है। रूसी संसद की पारिवारिक सुरक्षा समिति की अध्यक्ष नीना ओस्टेनिना इस प्रस्ताव की समीक्षा कर रही हैं। इस मंत्रालय के माध्यम से सरकार जनसंख्या वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के उपाय करने पर विचार कर रही है.
प्रमुख उपाय इस प्रकार हैं
रात 10 बजे से सुबह 2 बजे तक इंटरनेट और लाइटें बंद- इस दौरान जोड़े अपनी अंतरंग गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित कर सकें। घर पर काम करने वाली माताओं को भुगतान- इससे महिलाएं आसानी से बच्चे पैदा कर सकेंगी।पहली डेट पर 5,000 रूबल तक का फंड- इससे युवाओं को डेटिंग के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।शादी की रात के होटल का खर्च सरकार उठाएगी- इससे जोड़े शादी के बाद आसानी से गर्भधारण कर सकें। रूस के अलग-अलग इलाकों में दंपतियों को बच्चे पैदा करने के लिए प्रेरित करने के उपाय किए जा रहे हैं। सरकार का मानना है कि सेक्स मंत्रालय के गठन से देश की जनसंख्या में वृद्धि होगी। वहीं, रूस में सेक्स मंत्रालय बनाने के फैसले को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोग इस फैसले का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ लोग इसे अजीब मान रहे हैं।