147 Views

कोकराझार , 25 मार्च । कोकराझार आरपीएफ थाना क्षेत्र के अंतर्गत फ़क़ीरग्राम के चुतरा में आज एक युवक ने ट्रेन के नीचे आ कर आत्महत्या कर लिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज तड़के फ़क़ीरग्राम जीआरपी के अंतर्गत चौतरा रेल गेट के पास 9:30 बजे 05640 उप रेल ट्रैन के नीचे कूद कर धुबरी जिले के बिलासिपारा महकमा अंतर्गत बोरकांदा के फाकिरानिझार के निवासी रबिबाला पॉल के पुत्र गोपाल पॉल(29) ने आत्महत्या कर लिया । आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नही चल पाया है । वही फ़क़ीरग्राम आरपीएफ झा जी के नेतृत्व में ओर फ़क़ीरग्राम जीआरपी घटना स्थल में पहुच गया है ओर शव को आपने कब्जे में कर शव परीक्षण के लिए कोकराझार भेज दिया है ।





















