गुवाहाटी 25 अक्टूबर। गैर सरकारी संगठन रोटरी क्लब का गुवाहाटी स्मार्ट सिटी के तत्वाधान में आयोजित 6 दिवसीय गरबा उत्सव का शानदार समापन हुआ। सोनाराम खेल मैदान में आयोजित गरबा उत्सव व नवरात्र डांडिया रास के दौरान रोजाना बड़ी संख्या में लोगों ने अपने परिवार व मित्रों के साथ कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम के अध्यक्ष रवि अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान रोजाना बॉलीवुड के कई नामी सितारों सहित प्रख्यात म्यूजिक बैंड ने भी रोजाना अपनी प्रस्तुति दी। गरबा उत्सव के दौरान गुजराती गीतों के अलावा स्थानीय असमिया पारंपरिक गीतों का भी दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम संयोजक विनय डीडवानिया ने बताया कि रोटरी क्लब गुवाहाटी स्मार्ट सिटी के तत्वाधान में आयोजित इस रंगारंग कार्यक्रम में माहेश्वरी युवा संगठन, रोटरेक्ट क्लब ऑफ रोंगली गुवाहाटी व औरा एंटरटेनमेंट सहित पुलिस प्रशासन व मीडिया का भरपूर सहयोग मिला। उन्होंने कार्यक्रम के सभी प्रायोजक के प्रति भी आभार व्यक्त किया। क्लब के सचिव अभिषेक जैन ने बताया कि रोटरी क्लब का यह कार्यक्रम एक अर्थ संग्रह आयोजन था। इस आयोजन से आय होने वाली संपूर्ण राशि को क्लब पूरे वर्ष पर विभिन्न विभिन्न सामाजिक गतिविधियों, मानव कल्याण एवं शिक्षा के क्षेत्र में व्यय करती हैं।
हमारा ऐप डाउनलोड करें

- Admin
- October 26, 2023
- 9:23 am
- No Comments
रोटरी स्मार्ट सिटी के गरबा उत्सव का शानदार समापन छह दिवसीय कार्यक्रम में हजारों लोगों ने की शिरकत

Share this post: