137 Views
नई दिल्ली. वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) का पहला मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा. बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच में रिजल्ट आखिरी गेंद पर निकला. मुंबई को जीत के लिए आखिरी गेंद पर 5 रन की जरूरत थी. एस संजना ने क्रीज पर कदम रखते ही दबावमुक्त होकर अपनी पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर मुंबई को यादगार जीत दिला दी. इस तरह हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई ने दिल्ली के जबड़े से जीत छीन ली.
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 172 रन के लक्ष्य के जवाब में मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट पर 173 रन बनाकर 4 विकेट से जीत दर्ज की. मुंबई की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 55 रन की पारी खेली जबकि यास्तिका भाटिया ने 57 रन का योगदान दिया. दिल्ली की ओर से अरुंधती रेड्डी और एलीस कैप्से ने दो दो विकेट चटकाए.