71 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 23 अक्तूबर : तिनसुकिया जिले के दुमदुमा थाना अंतर्गत रोशनी साह के लापता हुए एक साल पूरा होने के बावजूद लापता हुई उक्त नौ वर्षीय रोशनी साह अब तक कोई सुराग न मिलने पर उसके परिवार वाले काफी व्यथित हैं। मालूम हो कि पिछले साल 24 अक्टूबर को दुर्गा पूजा विसर्जन के दिन अपने घर के समीप दिन के समय पूजा देखने निकली रोशनी साह लापता हो गई इसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।दुमदुमा के रूपाई साइडिंग के निवासी मदन साह तथा सीमा देवी की पुत्री तथा चौथी कक्षा की छात्रा रोशनी शाह को खोजने के लिए विभिन्न संगठनों ने प्रशासन से मांग की किंतु प्रशासन उक्त नाबालिक लड़की को खोजने में असमर्थ रही। रोशनी साह को खोजने के लिए कई संगठनों ने धरना प्रदर्शन भी किया। गौरतलब है कि कई महिला संगठन ने भी धरना प्रदर्शन के साथ प्रशासन के समक्ष रोशनी साह को खोजने की गुहार लगाई किंतु मामला सिफर ही रहा। अखिल भारतीय भोजपुरी समाज समेत कई संगठनों ने इस मामले में दुमदुमा राजस्व चक्राधिकारी को ज्ञापन सौंपकर लापता हुई किशोरी रोशनी साह खोजबीन कर उसे सकुशल वापसी के साथ इस घटना से जुड़े अपराधी को पकड़ने की मांग कर चुकी है। कई संगठनों ने इस मामले में पुलिस प्रशासन की ढिलाई बरतने का भी आरोप लगाया है। एक साल बेसब्री से समय गुजार चुके उसके माता-पिता आज भी आशा भरी नजरों से अपनी पुत्री की सकुशल लौटने की बाट जो रहा है।