90 Views
खेरोनी 18 जून संवादाता :- पश्चिम कार्बी आंगलांग जिले के दयंगमुख लम्बा पथार में स्थित सार्वजनिक शिव मंदिर के प्रांगण में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया जा रहा है । कथा से पूर्व एक कलश यात्रा निकाली गई। श्रीमद्भागवत कथा में पहले दिन कथावाचक श्रीमान गोपाल कृष्ण शास्त्री जी के उपस्थिति एवं पश्चिम लम्बापथार सार्वजनिक शिव मंदिर के भागवत कथा के संचालक समिति द्वारा आयोजक..
अध्यक्ष मन बहादुर थापा, सचिव बिनोद छेत्री, सलाहकार कृष्ण गौतम , मन बहादुर प्रधान, भक्त बहादुर राना, श्री चौहान, डम्बर थापा, हरिप्रसाद उपाध्याय, शंकर राय, धनीराम रंगहांग, रूपसिंह इंगही, के नेतृत्व में श्रद्धालुओं को सर्वप्रथम इसकी महिमा से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि विश्व में सभी कथाओं में ये श्रेष्ठ मानी गई है। जिस स्थान पर इस कथा का आयोजन होता है, वो तीर्थ स्थल कहलाता है। इसको सुनने एवं आयोजन कराने का सौभाग्य भी प्रभु प्रेमियों को ही मिलता है। ऐसे में अगर कोई दूसरा अन्य भी इसे गलती से भी श्रवण कर लेता है, तो भी वो कई पापों से मुक्ति पा लेता है। इसलिए सात दिन तक चलने वाली इस पवित्र कथा को श्रवण करके अपने जीवन को सुधारने का मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। अगर कोई सात दिन तक किसी व्यस्तता के कारण नहीं सुन सकता है, तो वह दो तीन या चार दिन ही इसे सुनने के लिए अपना समय अवश्य निकाले तब भी वो इसका फल प्राप्त करता है, क्योंकि ये कथा भगवान श्री कृष्ण के मुख की वाणी है, जिसमें उनके अवतार से लेकर कंस वध का प्रसंग का उल्लेख होने के साथ-साथ इसकी व्यक्ति के जीवन में महत्ता के बारे में भी बताया गया है।v