126 Views
हाइलाकांदी 26 जून: 2021 ईo में असम सरकार द्वारा बनाया गया लखीनगर मॉडल हाई स्कूल की छत की स्थिति भयंकर है, कभी भी गिर सकती हैं छत। अच्छा से 3 साल नहीं हुआ स्कूल भवन का, स्वाधीनता के बाद पहला चाय बागान अंचल में ऐसा स्कूल बना लेकिन ठेकेदार ने मुनाफा ज्यादा कमाने के चक्कर में अपना मनमानी कर दिया। आज शिक्षक व छात्र- छात्राओं की जान खतरे में हैं, कभी भी कुछ हो सकता है। अभी कुछ ही दिन पहले कोइया चाय बागान मॉडल हाई स्कूल में क्या हुआ, सभीलोग जानते है। उस समय अगर बच्चें स्कूल में रहते तो आज कितनी की मौत हो चुकी होती। ठेकेदार, अभियंता और न जाने कितने लोग अपने मुनाफा के चक्कर में चाय बागान के विभिन्न स्कीम लूटपाट कर खा रहे हैं। उधर प्रधानमंत्री जी अमृतकाल की बात कर रहे हैं और हमारे चाय बागान अभी भी विषमकाल में हैं।