फॉलो करें

लखीपुर के जोगाई मथुरा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रक्तदान जागरूकता सभा का आयोजन

85 Views

रक्तदान पर वक्ताओं ने डाला प्रकाश, विद्यार्थियों में दिखा उत्साह

चंद्रशेखर ग्वाला, लखीपुर, 13 जून:
लखीपुर सह-जिला क्षेत्र के विण्णाकांदी घाट स्थित जोगाई मथुरा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार, 13 जून को एक प्रेरणादायक रक्तदान जागरूकता सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बराक वैली स्वैच्छिक रक्तदान संगठन की पहल और विद्यालय प्रबंधन के संयुक्त प्रयास से सम्पन्न हुआ, जिसमें कक्षा 10वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य शिल्पजीत पाल ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में बराक घाटी स्वैच्छिक रक्तदाता मंच की केंद्रीय समिति के महासचिव आशु पाल उपस्थित थे। मंच पर संगठन के लखीपुर इकाई अध्यक्ष राज पालसदस्य ऋषि देव, और लायंस क्लब लखीपुर के अध्यक्ष असीम पाल भी मौजूद रहे।

सभा का शुभारंभ स्वागत भाषण और अतिथियों को स्मृति-चिन्ह भेंट कर किया गया। अपने संबोधन में आशु पाल ने युवाओं को रक्तदान के महत्व, सामाजिक जिम्मेदारी और जीवन बचाने के संदेश के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि “रक्तदान न केवल दूसरों के जीवन की रक्षा करता है, बल्कि यह स्वयं दाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है।”

राज पाल और असीम पाल ने भी अपने विचार साझा करते हुए विद्यार्थियों से समाज सेवा में भागीदार बनने का आह्वान किया। प्राचार्य शिल्पजीत पाल ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए इसे विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक बताया।

कार्यक्रम के अंत में, आशु पाल ने विद्यालय के पुस्तकालय को अपूर्व घोष द्वारा लिखित पुस्तक ‘रक्तदान’ भेंट की, जिसे प्राचार्य ने ससम्मान ग्रहण किया।

यह आयोजन विद्यार्थियों में सामाजिक चेतना और मानव सेवा की भावना को जागृत करने की दिशा में एक सफल कदम साबित हुआ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल