236 Views
P.B., Silchar, 1 June – चंद्रशेखर ग्वाला, लखीपुर: कोविड टीकाकरण अभियान के तहत आज लखीपुर के बिधायक कौशिक राय के द्वारा क्षेत्र के बिन्नाकांदी चाय बगान प्राथमिक विद्यालय में कोविड टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने इस केंद्र का होने से उनको टीकाकरण के लिए लखीपुर या कहीं और जाने की जरूरत नहीं होगी, इसके लिए बिधायक को धन्यवाद दिया। लखीपुर के लाबक गांव पंचायत इलाके के ग्रुप सदस्य उत्तम ग्वाला ने अपने तथा जी पी के अन्य ग्रुपों में सेनिटाइजेशन करवाया,और बिधायक द्वारा मुहैया करवाया गया राशन सामग्री , इलाके के कोरोना पीड़ित परिवारों तक पहुंचाया। इस संदर्भ में उत्तम ग्वाला ने कहा कि उन्हें ऐसे लोगों को सहायता करने में खुशी मिलती है। लखीपुर के बिधायक कौशिक राय ने बिन्नाकांदि उन्नयन खंड के खंड अधिकारी, कार्यालय के कार्यकर्ताओं और इलाके के पंचायत सभापति ग्रुप सदस्यों को लेकर एक समीक्षा बैठक किया। जिसमें खंड के बिभिन्न गांवों में चल रहे उन्नयन मुलक कामों के बारे में जानकारी ली, और रुके हुए कार्य को सुचारू रूप से करवाने का प्रयास करने का आग्रह भी किया।