167 Views
बराक घाटी से लखीपुर क्षेत्र के विधायक कौशिक राय ने आज लखीपुर सरकारी अस्पताल में जाकर कोविड 19 रोगियों की चिकित्सा के बारे में तथा अब तक लखीपुर इलाके में कितने लोगों का कोविड 19 परीक्षण किया गया जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सकों को इस महामारी से सूचारु-रुप से निपटने में तथा उत्तम सेवा प्रदान किए जाने पर उनका सराहना भी किया। आज ही विधायक कौशिक राय ने लखीपुर पी एच ई कार्यालय में पहुंच कर बिभागीय अधिकारियों से लखीपुर क्षेत्र में लोगों को पीने के पानी की परेशानियों के बारे में अवगत कराया, तथा जितना जल्दी हो सके इस समस्या का समाधान करने को कहा। उन्होंने कहा कि इलाके में एक सौ से भी ज्यादा पी एच ई प्लांट है पर इनमें से एक तिहाई भी नहीं चलता है। कुछ तो ऐसे भी हैं जो कि शुरुआत के एक ही दिन उनमें से पानी निकल पाया था और आजतक बंद पड़े हैं, कुछ सप्ताह में, कुछ महीने में एक बार चलते हैं। जबकि जो रोजाना चलते भी है तो कभी सुबह पांच बजे तो कभी दोपहर को। उन्होंने कड़े शब्दों में इस अनियमितता को समाप्त करने को कहा। उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान बहुत से लोगों ने उन्हें पीने के पानी के परेशानियों से अवगत कराया था।