१५अगस्त देश के ७५वां स्वाधीनता दिवस के पावन अवसर पर क्षेत्र के जिरिघाट स्वास्थ्य केंद्र में एक तीन बिस्तरीय कोविड कक्ष का उद्घाटन, क्षेत्र के विधायक कौशिक राय ने नारियल फोड़कर किया। इस अवसर पर उनके साथ लखीपुर जिला उपमंडल अधिकारी श्रीमती रुथ लिआं थां, मणिपुरी डेवलपमेंट कौंसिल के चेयरपर्सन श्रीमती रीना सिंह, काछाड़ चाय जनजाति उन्नयन परिषद के अध्यक्ष संजय कुमार ठाकुर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एलदाद फाइरेन, काछाड़ जिला परिषद के कार्यवाही अभियंता शैलेश कुमार सिंह, स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक आदि उपस्थित थे। बाद में डीडीसी कछाड़ राजीव राय के अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया। उक्त सभा में उपरोक्त महानुभावों के अतिरिक्त जिला परिषद सदस्य सुदीप कुमार, गांव पंचायत सभानेत्री, आंचलिक पंचायत सदस्य सहित इलाके के लोग इस दिन का सभा में उपस्थित थे। उक्त सभा में सभी बक्ताओं ने इस क्षेत्र में ऐसा एक कोविड कक्ष का निर्माण का जरुरत एवं उपकारीता का बखान किया। इतने कम समय में उक्त कक्ष का निर्माण कार्य सम्पन्न किए जाने का प्रसंशा भी किया। वहीं क्षेत्र के विधायक तथा कार्यक्रम का मुख्य अतिथि कौशिक राय ने अगले पांच वर्षों में जिरिघाट उप स्वास्थ्य केंद्र को एक तीस बिस्तरीय अस्पताल में रुपांतरित किए जाने का वादा किया। अंत में सभाध्यक्ष ने सभी का धन्यवाद करते हुए सभा का समापन किया।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- August 19, 2021
- 10:42 am
- No Comments
लखीपुर के विधायक ने जिरीघाट में कोविड-19 कक्ष का उद्घाटन किया
Share this post: