99 Views
प्रे.सं.लखीपुर २२ दिसंबर : लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के शिक्षा व्यवस्था के विकास के लिए विधायक कौशिक राय ने २२ दिसंबर शुक्रवार को कुल ग्यारह विद्यालयों में, बच्चों एवं किशोर विद्यार्थियों के उपयोग के लिए नए पुस्तकालय भवन निर्माण का आधार शिला रखा। क्षेत्र के पैलापूल, फुलेरतल, बिन्नाकांदी इलाके के शिबपुर उच्च विद्यालय, लालांग मणिपुरी उच्च विद्यालय, युनियन उच्च विद्यालय फुलेरतल, बालिका उच्च विद्यालय लखीपुर छोटा मामदा हिंदी उच्च विद्यालय, पुन्यवती एम ई स्कूल,८१७ नं बोआली निम्न प्राथमिक विद्यालय, विन्नाकांदी उच्च विद्यालय, जोगाई मथुरा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मुसहर पाड़ा निम्न प्राथमिक विद्यालय,१२६५ नं भुबंनडोर श्रमिक निम्न प्राथमिक विद्यालय शामिल है। उक्त विद्यालयों में पुस्तकालय भवन निर्माण में भवन प्रति की लागत राशि १५.६८ लाख करके कुल १७२.४८ लाख रुपए की होगी। लखीपुर क्षेत्र के विधायक ने क्षेत्र में विकास की एक नई मिसाल कायम किया है, इन अवसरों पर विभिन्न विद्यालयों के समितियो ने विधायक का स्वागत कर अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रमों में क्षेत्र के विधायक कौशिक राय ने अपने बक्तब्य मे विद्यालयों में पुस्तकालय का उपयोगिता के बारे में चर्चा किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को हर जरूरत को पूरा करना हमारा कर्तव्य है । उनके अनुसार इन पुस्तकालयों के निर्माण से हर विद्यार्थी लाभन्वित होंगे एवं उनके उत्साह और लगन में वृद्धि होगी।असम सरकार का इस पहल तथा क्षेत्र के विधायक के प्रयास को उक्त विद्यालयों के अध्यापकों एवं विद्यालय प्रबंधन समितियों ने सराहना किया। आज दिन भर हुए इन आधार शिला स्थापना कार्यक्रम में विधायक के साथ चाय जनगोष्ठी विकास संघ के अध्यक्ष संजय कुमार ठाकुर, अनुसूचित जनजाति अध्यक्ष देवाशीष राय, वास्तुकार बिक्रमजीत नाथ सहित स्थानीय गांव पंचायत अध्यक्ष गण उपस्थित रहे।