फॉलो करें

लखीपुर क्षेत्र के पांच चाय बागानों में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया करम पुजा सम्मेलन।

19 Views
चंद्र शेखर ग्वाला लखीपुर  14 सितंबर : 14 सितंबर शनिवार को लखीपुर विधानसभा क्षेत्र का पांच चाय बगानों में पुरे श्रद्धा व उत्साह के साथ आदिवासी एवं चाय जनजाति का पर्व करम पुजा मनाया गया। क्षेत्र का ,दिवान,बालाधन,
हातीकुरी, विन्नाकांदी एवं दिलकुश चाय बगान में आज करम पुजा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर  चाय बागानों से जुड़ी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया झुमर गीत व नृत्य का उपस्थित लोगों ने आनंद उठाया। क्षेत्र के पांच बगानों हुए करम पुजा व सम्मेलन में लोगों की काफी भीड़ उमड़ी।लखीपुर के विधायक कौशिक राय के सहयोग से बराक वैली चाय जनगोष्ठी उन्नयन समिति ने क्षेत्र का कुल दश चाय बागानों में करम पुजा का आयोजन किया है। जिसमें पांच चाय बगानों में आज सुबह दश बजे से देर शाम तक करम पेड़ का पुजन, आदिवासी तथा चाय जनगोष्ठी से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम चलता रहा। आज चाय बागानों आयोजित करम पुजा सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में लखीपुर क्षेत्र का विधायक कौशिक राय ने सभी पुजा पंडालों सम्मेलनों में विधायक कौशिक राय ने कहा कि आज की तारीख में चाय बागान की संस्कृति, जैसे टुसू पर्व,करम पुजा झुमर आदि लगभग बंद होते जा रहे हैं। हमें इन संस्कृति, उत्सवों को वर्तमान और अगले प्रजन्मों तक पहुंचाने के लिए , उत्सवों के माध्यम से उन तक पहुंचाने होंगे। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष क्षेत्र के प्रत्येक चाय बागानों में करम पुजा व सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। अगले वर्ष एम एल ए काप फुटबॉल प्रतियोगिता की तरह झुमर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में झुमर को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि असम के मुख्यमंत्री ने राज्य के प्रत्येक चाय बागानों में से आठ हजार झुमर कलाकारों द्वारा एक साथ झुमर का आयोजन कर विश्व पटल पर परोसा जाएगा।इन कार्यक्रमों में विधायक कौशिक राय के साथ जिला चाय मोर्चा के अध्यक्ष संजय कुमार ठाकुर,बराक वैली चाय जनगोष्ठी उन्नयन समिति के अध्यक्ष रतन कुमार, महासचिव प्रणज्योति मिश्रा, सहित चाय बगान प्रवंधकों बगान पंचायत के अध्यक्ष और महासचिव उपस्थित रहे।दिलकुश चाय बगान करम पुजा सम्मेलन में,बारह झुमर दलों को गमछा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।बालाधन चाय बगान में मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, वहीं मुख्य अतिथि कौशिक राय को चाय बगान के प्रतीक छोपी ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।इस करम पुजा सम्मेलन को लेकर चाय बगान के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। अगले 18 सितंबर को क्षेत्र को नारायणपुर,लाबक,बड़थल, लखीपुर एवं रोमाननगर चाय बागानों में भी करम पुजा आयोजन किया जाएगा। क्षेत्र का विधायक कौशिक राय के सहयोग से लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के दश चाय बागानों में करम पुजा का आयोजन हो रहा है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल