95 Views
चंद्रशेखर ग्वाला, लखीपुर: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर क्षेत्र के में जिरीघाट वन विभाग के रेंज ऑफिसर पवित्र कुमार दास ने लखीपुर सरकारी अस्पताल सहित कई अन्य जगहों पर पौधारोपण किया। उन्हीं के अगुवाई में फॉरेस्ट रेंज ऑफिस इलाके में भी पौधारोपण किया गया,।रैंजर पवित्र दास ने लोगों को हर सप्ताह में कम-से-कम एक दिन एक पौधा रोपण करने का प्रयास करने की अपील करते हुए, समाज में बृक्षों की जरूरत को समझाया। इसी दौरान क्षेत्र के लखीपुर थाने में भी ओ सी, बिकाश छेत्री के नेतृत्व में लखीपुर पुलिस ने पौधारोपण किया। लखीपुर के सर्कल आफिसर श्री जनार्दन बाइपाइ ने अपने कार्यालय परिसर तथा एस डी ओ कार्यालय परिसर में बृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण दिवस मनाया। इसके अलावा विभिन्न स्कूलों में भी अध्यापकों द्वारा बृक्षारोपण किया गया।