फॉलो करें

लखीपुर नगर में लोकनाथ तिरोधान पर्व मनाने की तैयारी जोरों पर।

60 Views
चंद्र शेखर ग्वाला लखीपुर २६ मई :  लखीपुर नगर में लोकनाथ तिरोधान पर्व मनाने की तैयारी जोरों पर।।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लखीपुर लोकनाथ सेवा समिति के संचालन में अगले उन्नीस ज्येष्ठ्य यानि दो जून को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से श्री श्री लोकनाथ ब्रह्मचारी बाबा के १३४ वें तिरोधान पर्व मनाया जाएगा। १८ जयेष्ठ् को शाम ६:३०बजे  भक्तों द्वारा जुलूस के माध्यम से लखीपुर बराक नदी घाट से मंगल कलश भरकर मंगलवार रात ८ बजे कलस स्थापना एवं शुभ अधिवास द्वारा महोत्सव शुरू किया जाएगा। इसके अतिरिक्त १९ ज्येष्ठ यानी २ जून को सुबह ४:३० बजे मंगल आरती और कीर्तन शुरू किया जाएगा। पूजा आराधना, भजन कीर्तन और अंजलि चलती रहेगी, दोपहर १२:०० बजे भोग आरती के बाद महाप्रसाद वितरण किया जाएगा, शाम ६:०० बजे कीर्तन के साथ नगर परिक्रमा, शाम ७:०० बजे पूर्णाहुति कीर्तन शुरू होगी। पूर्णाहुति कीर्तन के बाद महोत्सव का समापन होगा। यह महोत्सव हर वर्ष जनता के आर्थिक सहयोग से आयोजित किया जाता है। और इस बार उनके कार्यक्रम का बजट एक लाख रुपये का है ,समिति की ओर से संपादक असीम रॉय, पूरबी भट्टाचार्य और बिस्वजीत रॉय और अन्य ने यह जानकारी प्रदान किया। लखीपुर लोकनाथ सेवा समिति का प्रत्येक सदस्य सभी के सहयोग एवं सहयोग से महोत्सव में सम्मिलित होना चाहता है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल