110 Views
आज फिर लखीपुर आरक्षी ने नशीले पदार्थों का तश्करी पर प्रहार करते हुए ,गुप्त सुचना के आधार पर आज शाम लगभग 04.55 बजे लखीपुर उपमंडल आरक्षी अधीक्षक कुलप्रदीप भट्टाचार्य और जिरीघाट थाना के ओ सी राणा कुमार नाथ के नेतृत्व में एक टीम ने जिरीघाट थाना के तहत न्यू खैराबाद (अलनी मुख) में एक व्यक्ति को रोका और तलाशी के दौरान उसके पास से 135.69 ग्राम संदिग्ध हेरोइन युक्त दस (10) साबुन के डिब्बे बरामद किए। और तदनुसार संदिग्ध हेरोइन को जब्त कर लिया और व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किया गया ब्यक्ति जिरीघाट थाना क्षेत्र के लालपानी दुसरा खंड, के सारन पुंजी का निवासी,स्वर्गीय अखिल म्हार का पुत्र 54बर्षीय, लालरेमथांग म्हार बताया गया। लखीपुर आरक्षी द्वारा आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।