123 Views
प्रे .सं.लखीपुर 18 दिसंबर : लखीपुर प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से आज लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के राजाबाजार शिक्षा खंड के नए बी. ई. ई.ओ. मनोज कुमार कोईरी को संवर्धना दी गई। इस अवसर पर लखीपुर अनुमंडल प्राथमिक शिक्षक संघ एवं राजाबाजार खंड प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जय प्रकाश ग्वाला ने शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार कोईरी को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया, उनके साथ लखीपुर अनुमंडल प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रचार सचिव मनोज कानू, राजाबाजार खंड प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव सचिव जवाहर चौधरी, प्रचार सचिव लुत्फुर रहमान, बाबुल चाषा, दिनेश सरकार आदि उपस्थित रहे। शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार कोईरी ने उपस्थित शिक्षकों को धन्यवाद दिया तथा आभार प्रकट किया। उन्होंने शिक्षकों का यथासंभव सहयोग का आश्वासन प्रदान किया।