534 Views
आज लखीपुर प्रेस क्लब द्वारा आइ बिनोद सिंह के सभापतित्व में एक सभा के आयोजन किया गया। जिसमें लखीपुर प्रेस क्लब की कमेटी का पुनर्गठन किया गयाा। अमर दास को सभापति, पुलक कुमार दास को महासचिव, कबीर अहमद लस्कर, और घुर्णी सिंह को उपसभापति एवं असीम राय और चन्द्रशेखर ग्वाला को सचिव के रूप में एवं सहादत अली बड़भुइयां को कोषाध्यक्ष के रूप में सर्ब सम्मति से मनोनीत किया गया।
आज के इस सभा में नवनियुक्त उपसभापति कबीर अहमद ने लखीपुर, हरिनगर, बांसकांदि, जिरिघाट, तथा छोटामामदा स्थित सरकारी अस्पतालों में कोविड के वेक्सीन उपलब्ध कराने के लिए बिभागीय अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया। उक्त कमेटी के सुचारु रूप से परिचालन के लिए हर तीन महीने में एक बार सभी एकजुट होकर बैठक करने का भी निर्णय लिया गया।
आज के इस सभा में हाल ही में दिवंगत हुए बरिष्ठ पत्रकार हेमेन गोहांइ की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। नवनिर्वाचित सभापति अमर दास ने सभी सदस्यों को एकजुटता बनाए रखने का आग्रह किया।अंत में सभा के सभापति ने सभी को हार्दिक धन्यवाद दिया।





















