
प्रे.सं.लखीपुर १५ अप्रैल: लखीपुर अनुसूचित जाति बोर्ड के प्रबंधन में शुक्रवार को फुलेरतल बहुउद्देशीय सभागार में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ डॉ.भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती मनाई गई। कछाड़ भा ज पा जिलाध्यक्ष बिमलेंदु राय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात अतिथियों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया। मजिस्ट्रेट जॉय क्रिस्टिना नामलाई ने बैठक के उद्देश्य के बारे में बताया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिमलेंदु रॉय के अलावा लखीपुर नगर पालिका अध्यक्ष मृणाल कांति दास, जयपुर एससी मंडल अध्यक्ष रानू दास, लखीपुर एससी बोर्ड के उपाध्यक्ष जेजी गोपाल रॉय, जॉय क्रिस्टिना नामलाई, लखीपुर एससी बोर्ड के अध्यक्ष देबाशीष रॉय व अन्य मौजूद थे। इस अवसर पर विभिन्न कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किया। बाद में कार्यक्रम के अतिथियों ने लखीपुर एस सी बोर्ड की ओर से हितग्राहियों को प्रेशर कुकर व गैस चूल्हा सौंपा।





















