262 Views
लखीपुर उपजिले के लक्ष्मीपुर विधानसभा क्षेत्र में पंचायत चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी है। अब तक कई ग्राम पंचायत (जीपी) सदस्य और सदस्या पदों पर उम्मीदवारों को विजयी घोषित किया जा चुका है। दो जिला परिषद सीटों और क्षेत्रीय सदस्य पद पर भाजपा के उम्मीदवार मतगणना में आगे चल रहे हैं। विजयी उम्मीदवारों और उनके समर्थकों ने विजय जुलूस निकालना शुरू कर दिया है, जबकि मुख्यमंत्री द्वारा जारी स्पष्ट आदेश के अनुसार किसी भी प्रकार की विजय रैली या जुलूस पर रोक लगी हुई है। इसके बावजूद लक्ष्मीपुर बिन्नाकांदी ग्राम पंचायत में विजयी घोषित किए गए 6 नंबर वार्ड की जीपी सदस्य रीता बाउरी, 7 नंबर वार्ड के विजयी सदस्य राजा खटिक और 8 नंबर वार्ड की सदस्य सुनीता रजक ने संयुक्त रूप से बिन्नाकांदी क्षेत्र में विजय जुलूस निकाला। प्रशासन की निगरानी के बावजूद मुख्यमंत्री के निर्देशों की अवहेलना कर निकाले जा रहे इस प्रकार के विजय जुलूस पर अब कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सवाल उठ रहे हैं।





















