फॉलो करें

लखीपुर में जुआ विरोधी अभियान — तीन जुआरी गिरफ्तार

82 Views

लखीपुर, 15 अक्टूबर। लखीपुर उपजिले में पुलिस ने अवैध जुआ के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जिले के सीडीएसपी पृथ्वीराज राजखोआ की देखरेख में सोमवार देर रात विश्वसनीय सूचना के आधार पर लखीमपुर थाना के एसआई रेहान उद्दीन पुलिस दल सहित नौयाग्राम–फुलरतल ग्राम पंचायत के लालांग प्रथम खंड के बड़बील गांव में छापा मार कार्रवाई की।

अभियान के दौरान पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया —
1️⃣ किशन शर्मा (25)
2️⃣ गोबिन सिंह (31)
3️⃣ प्रताप सिंह (35)

तीनों आरोपी बड़बील गांव के ही निवासी हैं। छापेमारी में पुलिस ने जुआ खेलने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले दांव की सामग्री, पासा और डिब्बा आदि बरामद किए।

पुलिस ने उनके खिलाफ लखीपुर थाना में मामला संख्या 136/2025 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आज अदालत में पेश किया। अदालत ने तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

लखीपुर पुलिस के इस त्वरित और सख्त कदम की क्षेत्रवासियों ने सराहना की है।

(प्रेरणा भारती संवाददाता)

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल