प्रे.सं. लखीपुर, ३१ जुलाई: लखीपुर क्षेत्र के लखीपुर निट गिटार एकेडमी के प्रबंधन में संगीत कलाकार किशोर कुमार का ९४ वां जन्मदिन पहली बार लखीपुर शहर में मनाया जाएगा। लखीपुर निट गिटार एकेडमी के पदाधिकारी विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से किशोर कुमार का जन्मदिन मनाने की तैयारी जारी रखे हुए हैं । किशोर कुमार के जन्मदिन के अवसर पर ४ अगस्त की जगह रविवार ६ अगस्त को कार्यक्रम तय किया गया है।६ अगस्त को सायं ६ बजे से फुलेरतल बहुउद्देशीय भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लखीपुर के निवर्तमान विधायक एवं असम चाय निगम लिमिटेड के अध्यक्ष राजदीप ग्वाला उपस्थित रहेंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में लखीपुर क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलन, अतिथियों का स्वागत, संगीत कलाकार किशोर कुमार के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित करना ,उद्घाटन संगीत, किशोर कुमार के गायकी जीवन पर चर्चा और विभिन्न संगीतकारों द्वारा सामूहिक संगीत और एकल संगीत होगा। उक्त जानकारी नीट गिटार एकेडमी के प्रधानाचार्य नीत रॉय ने प्रदान किया, एवं प्रत्येक संस्कृति प्रेमी को इस कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- July 31, 2023
- 10:56 pm
- No Comments
लखीपुर में पहली बार मनाया जाएगा किशोर कुमार का जन्मदिन
Share this post: