चंद्रशेखर ग्वाला लखीपुर, १६ नवंबर: पुरे देश के साथ-साथ आज लखीपुर सम-जिला में सम- जिला प्रशासन और अनुमंडल सूचना एवं संचार विभाग के प्रबंधन में आज 16 नवंबर 2025 को राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस यानि नेशनल प्रेस दिवस मनाया गया | लखीपुर सह- जिला प्रशासन कॉन्फ्रेंस हॉल में, सह- जिला आयुक्त ध्रुबज्योति पाठक की अध्यक्षता में जिला प्रशासन और अनुमंडल सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने पत्रकारिता से जुड़े सम्मानित पत्रकारों के साथ इस राष्ट्रीय मीडिया दिवस को बहुत ही सुंदर तरीके से मनाया। राष्ट्रीय मीडिया दिवस पर चर्चा का विषय था “भ्रामक सूचनाओं के बीच मीडिया की विश्वसनीयता की सुरक्षा”। राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुरुआत राज्य के राष्ट्रगान के गायन के साथ हुई। गौरतलब है कि उपस्थित पत्रकारों और व्यक्तियों ने, उपरोक्त विषय पर सम्मानित पत्रकारों और विशिष्ट अतिथियों सविस्तार चर्चा किए। पैलापुल नेहरू कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ शुभजीत चक्रवर्ती ने अपने भाषण के माध्यम से पत्रकार और और पत्रकारिता पर भी चर्चा किए। उन्होंने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के महत्व को बहुत ही खूबसूरती और सटीक ढंग से समझाया। लखीपुर सह-जिले के वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल शुक्कुर बरभुइया ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर अपने भाषण के माध्यम से राष्ट्रीय प्रेस दिवस के महत्व पर बहुत ही खूबसूरती और सटीक ढंग से चर्चा की।लखीपुर सह- जिला आयुक्त ध्रुबज्योति पाठक ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर सह-जिला प्रशासन ने उपस्थित सभी सम्मानित पत्रकारों को गमछा ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा उपहार भेंट किया ।इस दिन कार्यक्रम में लखीपुर सह- जिले की सहायक आयुक्त और अनुमंडल सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की प्रभारी अधिकारी पंखी हजारिका, पैलापुल नेहरू कॉलेज के प्धानाचार्य ,डॉ. शुभजीत चक्रवर्ती, लखीपुर नगर पालिका के अध्यक्ष मृणालकांति दास,नगर पालिका के उपाध्यक्ष एल. रवीन्द्र सिंह, वरिष्ठ पत्रकार श्री अब्दुल शुकूर बरभुइयां, लखीपुर पुर्ब कछाड़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष और पत्रकार कबीर अहमद लस्कर, महासचिव और वरिष्ठ पत्रकार पुलक कुमार दास और अन्य सम्मानित पत्रकारगण एवं विशिष्ट आमंत्रित अतिथि उपस्थित थे। 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस समारोह के समापन पर जिलाधिकारी ध्रुबज्योति पाठक ने उपस्थित सभी पत्रकारों को हार्दिक बधाई और धन्यवाद दिया।





















