प्रे.सं.लखीपुर: क्षेत्र के लखीपुर नगरपालिका सभाकक्ष में , देशभक्त तरुणराम फुकन की मृत्यु दिवस को देशभक्ति दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर देशभक्त तरुणराम फुकन के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। लखीपुर नगरपालिका एवं लखीपुर उपमंडल जनसंयोग विभाग द्वारा , क्षेत्र के विभिन्न दिवंगत स्वाधीनता सेनानियों के उत्तराधिकारीओ को, उपमंडल सह अधिकारी जय क्रिष्टिनिया गांमलाइ ने अंग बस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। आज के इस सम्मेलन में लखीपुर नगरपालिका अध्यक्ष मृनाल कान्ति दास, उपाध्यक्ष एल रबींद्र सिंह, वार्ड कमिश्नर गुंजन कर सहित सभी वार्ड सदस्य सदस्यागण, असम मणिपुरी उन्नयन परिषद अध्यक्षा रीना सिंह, क्षेत्रीय ओ बी सी मंडल अध्यक्ष अभिराम शर्मा, चक्र अधिकारी जोनाथन बाइपेइ, जोगाइ मथुरा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अध्यक्ष शिल्पजीत पाल, नेहरू कालेज के प्राचार्य शुभजीत चक्रवर्ती ने बिषेश अतिथि का आसन अलंकृत किया। लखीपुर जनसंयोग विभाग द्वारा सभी अतिथिओं को अंग बस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। मुल रुप से भारत के स्वाधीनता सेनानियों तथा देशभक्तों को श्रद्धांजलि अर्पित करने लिए ही पिछले वर्ष से असम सरकार द्वारा २८ जुलाई देशभक्त तरुणराम फुकन के मृत्यु दिवस को देशभक्त दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज क्षेत्र के बिभिन्न गांवों के दिवंगत गणेश देबराय, गोपीमोहन राय, गौरबाबु सिंह, हूसेन आली मजुमदार, मदरिस आली लस्कर आदि स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारीओ को अंग बस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। आज के इस सभा में बिभिन्न बक्ताओं ने देशभक्त तरुणराम फुकन के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। अपने बक्तब्य में शुभजीत चक्रवर्ती ने तरुण राम फुकन के कइ रोचक तथ्य का जानकारी दी। वहीं दुसरे बक्ता शिल्पजीत पाल ने भी तरुण राम फुकन के जीवनादर्शों के बारे में बखुबी जानकारी दी। शिल्पजीत पाल ने कहा कि भारत को जानने के लिए भारत के मनीषियों एवं देशभक्तों के बारे में जानकारी अति आवश्यक है। असम सरकार द्वारा इस दिन को देशभक्त दिवस के रूप मनाए जाने से सभी को तरुण राम फुकन सहित राज्य के और भी देशभक्तों तथा स्वतंत्रता सेनानियों के बारे जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिला है। मणिपुरी उन्नयन परिषद अध्यक्षा रीना सिंह ने अपने बक्तब्य में कहा कि देश भक्त तरुण राम फुकन के जीवन चरित्र आज के युग में भी हमें प्रेरणा देता है और देता रहेगा। उनके अनुसार इस वार्तालाप सभा में हमें बिद्यार्थीओं को भी बुलाने की जरूरत है, ताकि वे इन महान देशभक्तों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें। उन्होंने क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारीओ से अनुरोध किया कि वे अपने पुर्वजों के इस श्रद्धा, मर्यादा एवं सम्मान को हमेशा अक्षुण्ण बनाए रखें। उनके अनुसार समाज सेवा भी एक प्रकार से देशभक्ति ही है। उपमंडल जनसंयोग सह अधिकारी जय क्रिष्टिनिया गांमलाइ के अध्यक्षता में , जनसंयोग विभाग कार्यालय के सह कारनिक रोसेंन्द्र चासा ने आज के इस सभा को परिचालन किया। लखीपुर युवा संस्था के प्रताप दास ने भी कार्यक्रम आयोजन में यथासंभव हाथ बंटाया। अंत में राष्ट्रगीत गाकर सभा की समाप्ति की गई।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- July 29, 2022
- 9:24 am
- No Comments
लखीपुर में भी तरुण राम फुकन की स्मृति में देशभक्ति दिवस मनाया गया
Share this post: