पुरे देश के साथ घाटी के लखीपुर क्षेत्र में भी पूरी मर्यादा के साथ , अतिरिक्त जिला उपायुक्त तथा लखीपुर के प्रभारी तहसीलदार श्रीमती रुथ लिआं थां ने पुरे श्रद्धा के साथ भारतीय तिरंगे को ध्वजारोहण करते हुए ७५वां स्वाधीनता दिवस समारोह आयोजित किया। इस दिन समारोह में क्षेत्र के विधायक कौशिक राय, ३७असम राइफल्स लाबक के मेजर सुनील कुमार सिंह, मणीपुरी डेवलपमेंट कौंसिल की चेयरपर्सन श्रीमती रीना सिंह, कछाड़ चाय जनजाति उन्नयन परिषद के अध्यक्ष संजय कुमार ठाकुर, उपमंडल आरक्षी अधीक्षक कुलदीप भट्टाचार्य, क्षेत्र के स्वाधीनता सेनानियों के उत्तराधिकारी गण एवं और भी अनेकों लोग उपस्थित थे। श्रीमती रुथ के समक्ष असम आरक्षी, नेहरू कालेज के एन सी सी ने सलामी परेड किया।बाद में लखीपुर उपमंडल क्षेत्र के कइ प्रतिभावान विद्यार्थियों को, निजी सामाजिक संगठनों को एवं सफाइ से जुड़े संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया।





















